Mutual Fund में SIP और Lumsum में best कौन है




















दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड में SIP और Lumsum में best कौन है इनको जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि म्यूच्यूअल फण्ड lumsum और SIP क्या है


Mutual fund क्या है-

            Mutual और fund दोनो नाम से ही समझ मे आ रहे है म्यूच्यूअल मतलब आपसी यानी कि कई लोग एंड fund मतलब पैसा म्यूच्यूअल फण्ड मतलब निवेशकों द्वारा एक बड़ी जमा राशि को म्यूच्यूअल फण्ड कहते है म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश or investment करने के कई बेनिफिट होते है यदि कोई निवेशक है जिनके पास न तो टाइम है और न हि share मार्केट की जानकारी तो भी निवेश करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है जिसका एक रास्ता है जिससे म्यूच्यूअल fund कहते है .

Mutual fund में दो तरह से निवेश किया जा सकता है एक है lumsum और दूसरा है SIP अब इनमे से best कौन है इनको जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि Lumsum और SIP क्या है.

Lumsum-

Lumsum एक साथ निवेशकों द्वारा निवेश किया हुआ fund hai जिसमे निवेशक एक साथ बड़ा amount का निवेश करता है exmaple के लीजिये मोहन के पास 1 लाख रुपये निवेश करना है mutual फण्ड में वो पूरा amount एक साथ निवेश कर दिया वही है lumaum

SIP-

SIP or systematic investment plan एक निवेश plan है जिसके द्वारा निवेशक एक तय राशि एक निश्चित अंतराल के बाद निवेश किया जाता है.


दोनो में सबसे best कौन होता है इसको अब हम बताएंगे mtual fund में निवेश करना अपने आप मे एक risk but risk तो हर एक इंसान की लाइफ में होता है Mutual fund में investment का सबसे बेस्ट तरीका है SIP जी हाँ अपने ठीक पढ़ा lumaum में आपको एक साथ पैसा को निवेश करना होता है But SIP में एक निश्चित amount एक निश्चित समय मे जिससे रिस्क कम होता है ओर return अच्छा मिलता है जैसे देखा जाये कोई mutual fund की scheme NAV 100  चल रही है और lumsum में हमने निवेश किया अब market नीचे आ जाता है जिसके कारण NAV 80 तक आ जाती तब हम नीचे में loss में रहते है और wait करते है NAV 100 के ऊपर जाए तब profit में जाएंगे But यदि SIP में निवेश करते NAV 100 से tab market नीचे जाता है औरNAV कम होके 80 हो जाती है but SIP में लागतार purchasing होती रहती है continue निवेश होने के कारण और NAV की purchasing औसत NAV 95 हो जाती है yaani जितना lumsum में wait करना पड़ेगा coste to कॉस्ट purchasing के लिए उतने में SIP के द्वारा निवेश प्रॉफिट jada हो जाता है.

Post a Comment

0 Comments